Home » इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
खेल

इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।  40 साल के दिग्गज क्रिकेटर ने 17 साल के अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला किया। उन्होंने ऐलान किया कि रणजी ट्रॉफी के चल रहे मौजूदा सीजन के बाद बाद पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 17 साल के अपने करियर में साहा ने 15 साल बंगाल के लिए जबकि 2 साल त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट खेला।

साहा ने क्रिकेट के अपने सफर को शानदार बताया है। पिछले 2 रणजी सीजन त्रिपुरा से खेलने वाले साहा की इसी साल अगस्त में बंगाल में फिर से वापसी हुई है। साहा ने संन्यास का ऐलान करते हुए जो बातें कहीं उसके मुताबिक मौजूदा रणजी सीजन में ही वह अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

साहा को टीम इंडिया में पहली बार साल 2010 में डेब्यू करने का मौका मिला था। उसके बाद से वह 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 56 टेस्ट पारियों में 29.41 की औसत से 1353 रन निकले. वहीं वनडे की 5 पारियों में वह 13.66 की औसत से 41 रन बनाने में कामयाब रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 3 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है।