Home » आईपीएल की तैयारी में जुटे विराट कोहली, नेट्स पर थ्रोडाउन विशेषज्ञ के साथ किया अभ्यास
खेल

आईपीएल की तैयारी में जुटे विराट कोहली, नेट्स पर थ्रोडाउन विशेषज्ञ के साथ किया अभ्यास

 बंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है जिसका पहला मुकाबला RCB और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। पहले मैच से पूर्व कोहली ने तैयारियां की और बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बल्लेबाजी करते नजर आए।

कोहली ने नेट्स पर थ्रोडाउन विशेषज्ञ के साथ अभ्यास किया। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। इस दौरान कोहली ने कुछ शानदार शॉट्स खेले। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और उनकी नजरें आईपीएल में भी यही फॉर्म बरकरार रखने की होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोहली कुछ दिन के ब्रेक पर थे, इसलिए वह RCB के साथ देरी से जुड़े।

Search

Archives