Home » वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कल : इस कंडीशन में भारत-आस्ट्रेलिया दोनों ही बन सकते हैं चैम्पियन
खेल

वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कल : इस कंडीशन में भारत-आस्ट्रेलिया दोनों ही बन सकते हैं चैम्पियन

ICC World Cup 2023 : इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक होने वाला है। भारत में आयोजित किए जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच भारत बनाम आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्रमोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।  20 साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

भारत 2003 में मिली हार का बदला लेने के ध्येय से मैदान पर उतरेगी। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला तो ले लिया।  अब उसकी नजर एक और बदले पर है। टीम इंडिया अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर 20 साल पहले फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

भारत में 46 दिन के इस बड़े आयोजन में 47 मैच हो चुके हैं। अब आखिरी और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत दो बार अब तक चैंपियन बना है और अब तीसरी बार विजेता बनना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया पांच बार खिताब जीतने में सफल हुआ है। उसकी नजर छठवीं बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।

0 जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। उसने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा था। इसमें से विजेता टीम को 33.31 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। वहीं, फाइनल में पराजित टीम को 16.65 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे।

0 इन टीमों को भी मिले रुपये

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.66 करोड़ रुपये (800,000 अमेरिकी डॉलर) मिले हैं। वहीं, ग्रुप दौर में बाहर होने वाली छह टीमों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड को भी पैसे मिले हैं। इन छह टीमों को 83.29 लाख रुपये  मिले।

0 रिजर्व डे का भी प्रावधान 

फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने खास इंतजाम किए हैं। अगर बारिश से मैच प्रभावित होता है तो रिजर्व डे का भी प्रावधान किया गया है। ऐसे में अगर बारिश होती है और मैच पूरी तरह धुल जाती है तो उस स्थिति में मैच को अगले दिन यानी रिजर्व डे में पूरा कराया जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि यदि रिजर्व डे में भी बारिश हुई तो फिर क्या होगा? इसे लेकर भी आईसीसी ने स्पष्ट जानकारी दे रखी है। उनके अनुसार यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच पूरी तरह धुलता है, तब दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Search

Archives