Home » World Cup : न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को दिया 323 का लक्ष्य
खेल

World Cup : न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को दिया 323 का लक्ष्य

INDIA. नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जमकर बल्लेबाजी की। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम से तीन बल्लेबाजों की तरफ से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड ने इसका फायदा उठाया। की ओपनर बल्लेबाज विल यंग और डेवोन कॉनवे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रनों की भागीदारी कर डाली। कॉनवे के रूप में कीवी टीम को पहला झटका लगा, वह 32 रन बनाकर चलते बने।

विल यंग और रचिन रविन्द्र ने टीम को एक बार फिर से संभाल लिया। दोनों के बीच अर्धशतकीय भागीदारी हुई। यंग फिफ्टी जड़ने के बाद 70 रनों के कुल स्कोर पर आउट होकर चलते बने। रविन्द्र ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह 51 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गए। डैरिल मिचेल ने अच्छी शुरुआत की और वह अपनी फिफ्टी के करीब आ गए थे लेकिन 48 के निजी स्कोर पर उनको मीकेरन ने आउट कर वापस भेज दिया। ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन चलते बने।

इसके बाद कप्तान टॉम लैथम ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमा दिया। वह 46 गेंदों का सामना कर 53 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मिचेल सैंटनर ने 17 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। मैट हेनरी ने नाबाद 10 रन बनाए और कीवी टीम ने 7 विकेट पर 322 का स्कोर हासिल किया। आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरन और वैन डर मर्व ने 2-2 विकेट झटके।