पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में रजत पदक जीता है। जेवलिन थ्रो में एथलीट भाले को एक हाथ से पकड़कर काफी दूर फेंकते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर इस भाले (जेवलिन) का वजन कितना होता है? दरअसल, पतली सी दिखने वाली यह लकड़ी वास्तव में काफी वजन होता है। इसकी लंबाई भी काफी ज्यादा होती है। बावजूद इसके इथलीट इसको एक हाथ से 90 मीटर से ज्यादा दूर तक फेंक देते हैं। भाला फेंक खेल के नियम के अनुसार भाले की शेप बेलनाकार होती है और इसको दोनों छोर पतले व नुकीले होते हैं।
0 नीरज चोपड़ा के भाले का वजन?
पुरुष श्रेणी में इस्तेमाल होने वाले भाले का भार कम से कम 800 ग्राम होता है। इसके साथ ही भाले की लंबाई 2.7 मीटर तक होती है। इसके विपरीत महिला श्रेणी में भाले का वजन कम से कम 600 ग्राम होता है और इसकी लंबाई 2.2 मीटर होती है। भाला तीन हिस्सों में बंटा होता है जिसमें हेड, शाफ्ट और कॉर्ड ग्रिप शामिल हैं। ऊपरी भाग को हेड कहा जाता है।