एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने किया है। इस दौरान उन्होंने टीम की घोषणा की है, जिसमें उम्मीद के अनुरूप अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है जिससे फैंस काफी हैरान है।
कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि युजवेंद्र चहल के लिए विश्व कप में खेलने के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए है। उनके लिए आने वाले दिनों में मौका हो सकता है। वहीं टीम के ऐलान के बाद साफ है कि युजवेंद्र चहल एशिया कप 2023 में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इस टूर्नामेंट में जगह नहीं मिलने के बाद युजवेंद्र चहल के फैंस काफी दुखी है। वहीं युजवेंद्र चहल ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।