Home » ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर चला ICC का हंटर, लगा भारी जुर्माना
खेल

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर चला ICC का हंटर, लगा भारी जुर्माना

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर अंपायर से असहमित जताने के लिए मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान में यह खुलासा किया।

बता दें अफगानिस्तान की टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था, लेकिन दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को एकतरफा मात दी और 232 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। हालांकि इस बड़ी जीत की खुशी थोड़ी फीकी हो गई, क्योंकि आईसीसी ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर जुर्माना लगा दिया है। फारूकी पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना ठोका है।

इस वजह से आईसीसी ने लिया ऐक्शन-  जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में फजलहक फारूकी को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवन1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह उल्लंघन खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 अंतर्गत आता है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने को संबोधित करता है।

फारूकी ने जिम्बाब्वे की पारी के पांचवें ओवर में क्रेग एर्विन के खिलाफ एलबीडबल्यू की जोरदार अपील की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया और इससे यह तेज गेंदबाज नाराज हो गया। इसके बाद फारूकी ने डीआरएस लेने का इशारा भी किया, जबकि इस मैच में यह सुविधा उपलब्ध ही नहीं थी। इसी वजह से बाएं हाथ के गेंदबाज पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना ठोका है, साथ ही 1 डिमेरिट पाइंट भी दिया गया। पिछले 24 महीने की अवधि में यह फारूकी का पहला अपराध था। इस तेज गेंदबाज ने अपनी गलती और सजा को स्वीकार कर लिया है।