आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से एक मामला सामने आया है। दरअसल, एक आधार कार्ड पर 656 सिम कार्ड लिंक होने की खबर है। इन दिनों देश में ये फर्जीवाड़ा धड़ेले से चल रहा है। एक आइडेंटिटी कार्ड पर कई सिम कार्ड इश्यू होना बड़ी समस्या है। लोग शियाकत करते हैं कि उनके आईडी कार्ड पर किसी और के पास भी सिम हो सकता है। इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आपके आईडेंडिटी कार्ड यानी की आधार कार्ड पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, यूर्यरावपेटा पुलिस से जानकारी मिली है कि दूरसंचार विभाग ने एक याचिका पर आरोप लगाया है कि गुनाडाला में एख ही फोटो आइडेंटिटी के साथ 658 सिम कार्ड इशू किए गए थे। इसी तरह से आसपास के इलाके में 150 और सिम कार्ड एक आईडेंटिटी पर जारी हुए थे।
रिपोर्ट कहती है कि सभी सिम कार्ड पोलुकोंडा नवीन के नाम पर रजिस्टर्ड थे। साथ ही कहा गया कि वो शख्स मोबाइल शॉप्स और बाकी कियोस्क पर सिम बेचता है। वहां कोई भी सिम कार्ड खरीद सकता है। शहर के कई लोगों को सिम कार्ड बेचे गए थे, जिनमें से कई उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
लोकल पुलिस ऑफिसर के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि ऐसे सिम कार्ड ऑफर के साथ बेचे जाते हैं और बाद में लोगों ने सिम कार्ड का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। सॉफ्टवेयर जांच के बाद में पता चला कि एक सिम कार्ड डिस्ट्रीब्यूटर था, जिस पर सैकड़ों सिम कार्ड रजिस्टर्ड थे और उसने उन सभी को बेच दिया।
अगर आप भी अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो DOT के संचार साथी पोर्टल की मदद ली जा सकती है। इससे जुड़े टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन नाम के पोर्टल पर इसका पता लगाया जा सकता है।