बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप कंपनी रिवर ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘इंडी'(Indie) लॉन्च किया है। ये स्कूटर फुल चार्ज 120 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ( इको मोड पर) देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
मिलेगी दमदार बैटरी
रिवर ने अपने इस ई-स्कूटर में 4 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ 6.7 kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये स्कूटर 3.9 सेकंड में 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी बैटरी को 5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
फुल चार्ज पर 120 किलोमीटर का सफर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ( इको मोड पर) मिलेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा की है। इंडी ई-स्कूटर में तीन राइडिंग मोड ईको, राइड और रश मिलेंगे।
मिलेगा शानदार स्पेस
कंपनी के अनुसार इंडी ई-स्कूटर में कुल 55-लीटर का शानदार स्पेस उपलब्ध है, जिसमें 43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स स्पेस है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्क्रीन, दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर भी मिलेंगे। कंपनी अपने इस स्कूटर की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू कर सकती है।