Home » एमजी की इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉच, जानें कीमत और फीचर्स
टेक न्यूज़

एमजी की इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉच, जानें कीमत और फीचर्स


ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स की ओर से भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की ओर से दूसरी इलेक्ट्रिक कार है।एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। एमजी की नई कॉमेट इलेक्ट्रिक कार में कई खास फीचर्स को दिया गया है। कार के एक्सटीरियर में कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके साथ ही इंटीरियर में एपल आईपॉड से प्रेरित स्टेयरिंग बटंस, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विटर, स्पीकर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल कलर्ड इंटीरियर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो मिलते हैं।कार में सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है। इसमें एयरबैग्स, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, थ्री पाइंट सीटबेल्ट को भी दिया गया है।कॉमेट देश की सबसे छोटी कारों में शामिल है। इसकी कुल लंबाई 2974 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1505 एमएम, ऊंचाई 1640 एमएम है। कार का व्हीलबेस 2010 एमएम है और इसका टर्निंग रेडियस 4.2 मीटर है।कंपनी की ओर से कार में 17.3 केवी की मोटर दी गई है। जिसे चार्ज करने में करीब सात घंटे का समय लगता है। कंपनी के मुताबिक इसे फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।कंपनी की ओर से कार को 7.98 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है। कार के लिए बुकिंग को 15 मई से शुरू किया जाएगा और मई से ही चुनिंदा शहरों में डिलीवरी को भी शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से दी गई कीमत इंट्रोडक्ट्री कीमत है, कुछ समय बाद कार की कीमतों में बदलाव भी किया जा सकता है।