Home » व्हाट्सएप पर आया नया फीचर, अब लाइक कर सकेंगे स्टेटस
टेक न्यूज़

व्हाट्सएप पर आया नया फीचर, अब लाइक कर सकेंगे स्टेटस

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर हमेशा नये-नये फीचर्स लाता रहता है. या फिर अपने प्राइवेंसी में चेंजेस करता है. ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके. साथ ही यूजर्स की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके. इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने स्टेटस में एक और फीचर जोड़ा है. व्हाट्सएप  यूजर्स अब किसी के स्टेटस को लाइक कर सकेंगे. पहले आप लोगों का स्टेटस को देख सकते थे या मन होने पर उस पर रिप्लाई कर सकते थे. लेकिन WhatsApp के नये फीचर के अनुसार, अब आप किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को लाइक भी कर सकते हैं.

स्टेटस लाइक करते ही दिल हो जायेगा ग्रीन

WhatsApp का नया फीचर पहले से मौजूद स्टेटस के नीचे रिप्लाई के ऑप्शन के बगल में एक दिल का इमेज बना होगा, जहां क्लिक करके आप किसी के व्हाटसअप स्टेटस को लाइक कर पायेंगे. व्हाटसअप स्टेटस को लाइक करते ही दिल का कलर ग्रीन हो जायेगा. साथ ही जिस यूजर के स्टेटस को आप लाइक करेंगे, वह जब अपना स्टेटस पर यह देखने के लिए क्लिक करेगा कि उसका स्टेटस किस-किस ने देखा तो उसके स्टेटस पर ग्रीन कलर में दिल का इमोजी फ्लोट होते हुए नजर आयेगा.

2009 में शुरू हुई थी व्हाटसअप एप्लिकेशन की शुरुआत 

बता दें कि व्हाटसअप एप्लिकेशन की शुरुआत 2009 में हुई थी. तब से यह दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है. एंड्रॉइड, आईओएस और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए किया जाता है. व्हाट्सएप में मैसेज भेजने के अलावा वीडियो व वॉइस कॉल और ग्रुप चैट की भी सुविधा है. इसके अलावा यूजर्स के मैसेज और कॉल को सुरक्षित रखने के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी प्रदान की जाती है.