Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग की तारीख आ चुकी है. फोन भारत सहित दुनियाभर में 11 जुलाई को पेश होगा. कंपनी ने खुद लॉन्च डेट का खुलासा किया है. इवेंट जुलाई के दूसरे हफ्ते में रात 8.30 बजे होगा. फोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं. इसके अलावा कंपनी ने कुछ फीचर्स के बारे में बता दिया है. तो चलिए नथिंग फोन के डिजाइन, कीमत और विशिष्टताओं पर एक नजर डालते हैं..
Nothing Phone (2): Expected price in India
नथिंग फोन (2) की भारत में लगभग 40,000 रुपये की कीमत होने की उम्मीद है और यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री पर होगा. इस 5जी फोन के टीजर पहले से ही इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. इसी मूल्य सीमा में, फोन (2) OnePlus 11R और Pixel 7a जैसे फोनों के साथ कॉम्पिटीशन करेगा. बता दें, नथिंग फोन (1) को भारत में 32,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया था.
Nothing Phone (2) Design
Nothing Phone (2) का डिजाइन नथिंग फोन (1) के समान होगा. कंपनी के सीईओ कार्ल पेई से एलईडी के साथ ग्लिफ इंटरफेस के बारे में पूछा गया जो हमने फोन (1) पर देखा, तो पेई ने कहा कि आने वाले 5जी फोन में अधिक अनुकूलन विकल्प और कार्यक्षमता होगी.
Nothing Phone (2): Expected specifications
नथिंग फोन (2) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो वनप्लस 11आर स्मार्टफोन में भी प्रयोग किया जा रहा है. इस डिवाइस में 6.7 इंच का डिस्प्ले और हुड के नीचे 4,700mAh की बैटरी है. चार्जिंग विवरण की पुष्टि कंपनी ने अभी तक नहीं की है, लेकिन हम यही उम्मीद करते हैं कि इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक का समर्थन होगा, क्योंकि इसे नथिंग फोन (1) में भी पेश किया गया था.