Home » मनी के साथ अब मिलेगा दोगुना मजा, Paytm ने भारत में लॉन्च किया म्यूजिक साउंडबॉक्स
टेक न्यूज़

मनी के साथ अब मिलेगा दोगुना मजा, Paytm ने भारत में लॉन्च किया म्यूजिक साउंडबॉक्स

पेटीएम (Paytm) ने भारत में पॉकेट साउंडबॉक्स और पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स लॉन्च किया है। ये एक 4जी इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम है। जो अपनी तरह का एकमात्र पहला पोर्टेबल डिवाइस है। वर्तमान समय में पेटीएम साउंडबॉक्स मौजूद है, लेकिन इसमें म्यूजिक का विकल्प नहीं था। जिसे पेटीएम ने पूरा कर दिया है। इसी के साथ पेटीएम की तरफ से नया पॉकेट साउंडबार जल्द ही मार्केट में आएगा।

5 दिन की लंबी बैटरी बैकअप 

बता दें कि, ये साउंडबॉक्स आपकी जेब के अनुरूप होगा। इस साउडबॉक्स का साइज़ डेबिड कार्ड के बराबर होगा जो पॉकेट फ्रेंडली होगा। ऐसे में इस साउंडबॉक्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा। वहीं इसकी मदद से कारोबार गतिविधियों में तेजी आने की भी उम्मीद की जा रही है। अभी तक ये साउंडबार अभी तक यूजर्स को इंस्टैंट पेमेंट का ऑडियो अलर्ट देता है। इसमें 5 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ भी उपलब्ध होगी। इसमें 4 जी कनेक्टिविटी भी मिलती है। साथ ही इसे आप अंधेरे में टॉर्च के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

म्यूजिक का लुत्फ उठा सकेंगे

इसके साथ ही पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स एक स्पीकर की तरह काम करता है। ये भुगतान का नोटिफिकेशन देता है। जिसे ब्लूटूथ से अपने फोन से भी कनेक्ट करके म्यूजिक सुना जा सकेगा। वॉच में 4 वाट का दमदार स्पीकर भी इस साउंडबार में मिलेगा।

 साउंडबॉक्स के फायदे

अभी तक इस साउंडबॉक्स में सिर्फ यूजर्स को पेमेंट का नोटिफिकेशन सुनाई देता था। लेकिन अब यूजर्स इसे पेमेंट नोटिफिकेशन के साथ ही म्यूजिक साउंडबार की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।