क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना इंटरनेट भी नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम किसी लोकेशन की तरफ जा रहे होते हैं, अक्सर कई बार बीच रास्ते में नेटवर्क ना आने के चलते गूगल मैप्स सही से काम नहीं करता है। ऐसे में हम आपको गूगल के एक ऐसे फीचर की बात बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिना इंटरनेट कैसे चलेगा गूगल मेप
अगर आप इंटरनेट कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं या आपका मोबाइल डेटा स्लो है, तो आप अपने फोन या टैबलेट पर गूगल मैप्स से एक एरिया सहेज सकते हैं और ऑफलाइन होने पर इसका उपयोग कर सकते हैं। अपने डिवाइस पर गूगल मानचित्र से किसी एरिया को डाउनलोड करना और उसे ऑफलाइन उपयोग करना बहुत आसान है। आप गूगल मैप्स डाउनलोड करने और एनरॉयड पर ऑफलाइन नेविगेट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।