कोरोना महामारी के बाद टैबलेट की डिमांड काफी बढ़ी है। भारत में रेडमी पैड, रियलमी पैड मिनी, मोटो टैब जी-60 और भी कई टैबलेट मार्केट में धमाल मचा रहे हैं। वहीं अब आईटेल भी टैबलेट सेगमेंट में उतर चुका है। कंपनी ने आईटेल पैड वन नाम से टैबलेट लांच किया है, जिसकी कीमती 15 हजार से भी कम है। इसमें कई ऐसे धमाकेदार फीचर्स हैं जो अन्य टैबलेट को पीछे छोड़ते हुए अपना दबदबा कायम करेगा।
इस डिवाइज की खास बात यह है कि एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला 10.1 का डिस्प्ले मिलता है, वहीं बॉक्सी फॉर्म फैक्टर के साथ मेटल यूनीबॉडी से लैस है। टैबलेट के पीछे स्कवायरिश कैमरा आईलैंड मिलता है जिसमें 5 एमपी का सेंसर मिलता है, आगे की तरफ 8 एमपी का सेंसर दिया गया है। डुअल स्पीकर्स की भी सुविधा दी गई है।
आईटेल पैड वन यूनिसोक एससी 9863ए1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करता है जिसे अतिरिक्त जरूरतों के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 10 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000एमएएच बैटरी दी गई है। फोन एनड्रायड 12 गो एडीशन पर चलेगा।
आईटेल पैड की कीमत इस समय मार्केट में उपलब्ध अन्य पैड की तुलना में काफी सस्ती है। इसकी कीमत 12 हजार 999 रूपए है। कंपनी ने इसे डीप ग्रे और लाइट ब्लू कलर में लांच किया है। टैबलेट की खरीदी ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाईन स्टोर्स से भी किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम जैक और ओटीजी सपोर्ट भी दिया गया है।
