रियलमी सी54 के लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। साथ ही कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी लॉन्च को देख पाएंगे।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी54 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz होगा। जबकि पीक ब्राइटनेस 560 निट्स होगा। फोन की स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड रियलमी यूआई सपोर्ट के साथ आता है। फोन ऑक्टाकोर चिपसेट दी जा सकती है। हालांकि फोन में कौन सी चिपसेट दी जाएगी, फिलहाल इस बारे में कोई सूचना नहीं है। फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्श में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 50 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। रियलमी सी54 स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। फोन के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में चैंपियन गोल्ड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फोन का वजन 182 ग्राम होगा।