Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है. मोबाइल फोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है.
Samsung Galaxy M34 5G: अगर आप अपने लिए नया बजट फोन लेने की सोच रहे हैं तो Samsung Galaxy M34 5G आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा. ये स्मार्टफोन 20,000 रुपये से कम की रेंज में लॉन्च हो सकता है. मोबाइल फोन में आपको 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी और Samsung Exynos 1280 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है.
बता दें, सैमसंग M सीरीज के तहत सभी स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये की आस-पास की रेंज में लॉन्च करता है. इससे पहले कंपनी ने Galaxy M33 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया था जिसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी. इस फोन में 6.6 इंच FHD डिस्प्ले और 6000 एमएएच की बैटरी कंपनी ने दी थी.
Samsung Galaxy M34 5G में आपको कंपनी 2 से 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दे सकती है. अन्य स्पेक्स की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको चार कैमरा मिलेंगे जिसमें 64 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP शामिल है. स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले, 6GB रैम और Exynos 1280 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है.
अगले महीने लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
Oneplus: वनप्लस अगले महीने भारत में मच अवेटेड Oneplus Nord 3 को लॉन्च करेगा. मोबाइल फोन में आपको 6.74 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 80 वॉट के चार्जिंग के साथ, 50MP का प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है.
ध्यान दें, स्मार्टफोन के स्पेक्स लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए अभी कुछ समय और इन्तजार करना होगा.