ट्विटर की पहचान लंबे समय से नीली चिड़िया की रही, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को जब से एलन मस्क ने टेकओवर किया, उसके बाद से इसमें एक बाद एक लगातार कई तरह के बदलाव किए गए। सबसे पहले इसका नाम बदलकर इसे एक्स कर दिया, वहीं, अमेरिका के सेन फ्रेंसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पर लगे नीली चिड़िया वाले आइकॉनिक लोगों की अब बोली लग गई है।
नीली चिड़िया को बोली में 34 हजार 375 डॉलर यानी करीब 30 लाख रुपये में इसकी नीलामी की गई है। नीलामी करने वाली कंपनी के पीआर ने इस खबर की पुष्टि की है। करीब 254 किलो वजन वाले और 12 फीट लंबे, 9 फीट चौड़े इस नीली चिड़िया लोगो के खरीददार की पहचान नहीं बताई गई है।
हालांकि, जिस बोली में नीली चिड़िया की नीलामी हुई उसमें एपल-1 कंप्यूटर की करीब 3.22 करोड़ रुपये (3.75 लाख डॉलर), स्टील जॉब्स की तरफ से साइन किए गए एपल के एक चेक की करीब 96.3 लाख रुपये (1,12,054 डॉलर) में नीलामी की गई, जबकि पहली जेनरेशन का चार जीबी आईफोन, जोकि सील्ड पैक था, उसे 87 हजार 514 डॉलर में बेचा गया, भले ही नीली चिड़िया का ये लोगो अब माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स का हिस्सा न हो, लेकिन सोशल मीडिया में जिस तरह से एपल या नाइक की पहचान है, उसी तरह से इसकी पहचान बनी हुई है।
गौरतलब है कि साल 2022 में एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को करीब 3368 अरब रुपये (44 बिलियन डॉलर) में खरीद का एलान किया था। डील होने के बाद उस वक्त एलन मस्क ने कहा था कि लोकतंत्र के सुचारु रुप से चलने के लिए फ्री स्पीच जरूरी है। उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि ट्विटर प्रोडक्ट नए फीचर्स और एनहैंसमेंट के साथ अब तक का सबसे बेस्ट स्पेस बनाया जाएगा।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद और कुछ विज्ञापनदाताओं के दोबारा आने से आने वाले दिनों में एक्स की हालत में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही, एलन मस्क के अधिग्रहण के लिए 13 बिलियन डॉलर लोन देनेवाले बैक को भी इससे राहत मिली है।