Home » व्हाट्सएप ने ‘World of Cricket’ के नाम से रिलीज किया नया स्टीकर
टेक न्यूज़

व्हाट्सएप ने ‘World of Cricket’ के नाम से रिलीज किया नया स्टीकर

क्रिकेट के दीवानों के लिए WhatsApp ने एक नया स्टीकर पैक ‘World of Cricket’ लॉन्च किया है। आप इस स्टिकर पैक को सीधे व्हाट्सएप के स्टीकर स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये खुशखबरी खुद व्हाट्सएप ने अपने ऑफिशियल चैनल पर दी है।

WhatsApp ने कहा है कि स्टीकर का यह पैक आपको सभी चैट में मिलेगा। इस स्टीकर पैक को आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के दीवानों के लिए पेश किया गया है।

इस स्टीकर को आप व्हाट्सएप के आधिकारिक स्टीकर स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस पैक में फिलहाल 16 स्टीकर्स हैं। आप इस लिंक https://api.whatsapp.com/stickerpack/WorldOfCricket/?app_absent=0 पर क्लिक करके भी स्टीकर को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप के चैनल पर जाकर भी इस लिंक को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें एनिमेटेड स्टीकर्स भी हैं। पैक डाउनलोड होने के बाद किसी को भेजने के लिए स्टीकर्स सेक्शन में जाएं और ‘World of Cricket’ पैक पर क्लिक करें। उसके बाद अपने हिसाब से किसी स्टीकर का चयन करें और जिसे भेजना है उसे भेज दें।

Search

Archives