Home » व्हाट्सएप के नए फीचर्स से यूजर अब सेंड किए गए मेसेज को कर सकेंगे एडिट
टेक न्यूज़

व्हाट्सएप के नए फीचर्स से यूजर अब सेंड किए गए मेसेज को कर सकेंगे एडिट

व्हाट्सएप के नए फीचर्स से यूजर अब सेंड किए गए मेसेज को एडिट कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetalnfo ने दी।
WABetalnfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के जरिए यूजर भेजे गए मेसेज को 15 मिनट के भीतर कई बार एडिट कर सकेंगे। 15 मिनट के विंडो के बाद एडिट मेसेज का ऑप्शन नहीं मिलेगा। वॉट्सऐप एडिट किए गए मेसेज की एडिट हिस्ट्री रिसीवर को शो करेगा या नहीं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। यह लेटेस्ट फीचर अभी वेब वर्जन के बीटा यूजर्स के लिए आया है। आने वाले दिनों में कंपनी इसे और यूजर्स के लिए भी रोलआउट करेगी।

Search

Archives