Home » मेडिकल छात्रा ने हथेली पर लिखा- आज के बाद कोई गलती नहीं करूंगी, छठी मंजिल से लगाई छलांग
उदयपुर राजस्थान

मेडिकल छात्रा ने हथेली पर लिखा- आज के बाद कोई गलती नहीं करूंगी, छठी मंजिल से लगाई छलांग

उदयपुर। डूंगरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने बुधवार (18 अक्टूबर) को हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। छात्रा की हथेली पर मम्मी-पापा को संबोधित करते हुए पेन से लिखा हुआ एक नोट मिला है। छात्रा के हथेली पर लिखा था कि आज के बाद मैं कोई गलती नहीं करूंगी माई प्रॉमिस, सॉरी मां-पापा, भाई और रोहित।

छात्रा भरतपुर जिले की रहने वाली थी। उसके सहपाठी छात्र-छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल के नीचे किसी के गिरने की तेज आवाज आई, इसके बाद वह सभी दौड़कर आए तो उन्होंने एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा सुधांशी सिंह पुत्री हलवल सिंह को नीचे पड़े हुए देखा। उन्होंने बताया कि तब उसकी सांसें चल रही थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छात्रा सुधांशी को अस्पताल पहुंचाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही छात्रा की हथेली पर लिखे नोट या सुसाइड करने के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

बालकनी से नीचे लगाई छलांग

इधर, हॉस्टल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा सुधांशी हॉस्टल के कमरे में अकेली रहती थी। कुछ छात्राओं ने उसे बुधवार सुबह जनरल बाथरूम की तरफ जाते देखा था, उसके कुछ देर बाद ही छात्रा ने कमरे की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। तेज आवाज आने पर अन्य छात्राएं वहां पहुंची तो छात्रा फर्श पर पड़ी थी और सिर से काफी खून बह रहा था। गंभीर हालत में छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।