Home » जयपुर-असारवा सुपरफास्ट ट्रेन पर पथराव, कांच भी टूटकर बोगी के अंदर सीट में गिरे
उदयपुर राजस्थान

जयपुर-असारवा सुपरफास्ट ट्रेन पर पथराव, कांच भी टूटकर बोगी के अंदर सीट में गिरे

उदयपुर। पिछले एक महीने में ट्रेन पर पथराव की घटनाएं बढ़ी हैं। भीलवाड़ा में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना अभी ताजा है। इस बीच रविवार की सुबह डूंगरपुर में जयपुर से असारवा जा रही सुपरफास्ट ट्रेन पर बदमाशों ने पथराव कर दिया। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन ट्रेन की एक बोगी की खिड़की का शीशा टूट गया।

मिली जानकारी के अनुसार डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बलवाड़ा रेलवे फाटक के समीप यह घटना सुबह पांच बजे की है। बोगी पर पथराव की घटना से अंदर बैठे यात्री घबरा गए थे। इस ट्रेन में सवार यात्रियों ने रेलवे पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास भुवनेश्वर के बीच पहाड़ियों पर पहुंचते ही बदमाशों ने ट्रेन पर अचानक पथराव कर दिया। पत्थर ट्रेन की कई बोगियों पर लगे, लेकिन पीछे की ओर एक बोगी का कांच टूट गया। जिससे पत्थर बोगी के अंदर आकर गिरा। कांच भी टूटकर सीट और बोगी के अंदर गिरे। पथराव में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। इधर, बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल तथा डूंगरपुर रेलवे स्टेशन मास्टर राकेश पंड्या ने घटना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी से इंकार किया है।

6 माह पहले भी हुआ था पथराव

डूंगरपुर से असारवा ट्रेन पर पहले भी पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं। 6 महीने पहले ट्रेन पर बदमाशों ने पत्थर मारे थे। जिसमें ट्रेन के कांच फूटे थे। इसे लेकर बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी गई, लेकिन अब तक उसमें आरोपी नहीं पकड़े गए।

पटरियों को उड़ाने की साजिश

डूंगरपुर से उदयपुर रेल लाइन को 8 महीने पहले जावर माइंस के पास में उड़ाने की साजिश हुई थी। उस समय पटरियों को विस्फोटक के जरिए क्षतिग्रस्त कर दिया था। बाद में उदयपुर पुलिस ने ब्लास्ट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और एक नाबालिग को हिरासत में लिया था।