Home » शनिवार को रायपुर दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, राजीव युवा मितान सम्मेलन में होंगे शामिल, युवाओं से करेंगे सीधा संवाद
Uncategorized

शनिवार को रायपुर दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, राजीव युवा मितान सम्मेलन में होंगे शामिल, युवाओं से करेंगे सीधा संवाद

रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। पार्टी नेताओं ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को रायपुर दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी दोपहर 1 बजे मेला ग्राउंड नवा रायपुर में विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस इस सम्मेलन को सफल बनाने में जुटी हुई है। इस दौरान राहुल गांधी प्रदेश भर से आए युवाओं से सीधा संवाद करेंगे।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी डाॅ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, सह-प्रभारी विजय जांगिड़, मंत्रीगण एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे।

0 सम्मेलन स्थल तक पहुंचने के लिए जारी हुआ रूट चार्ट
यातायात पुलिस ने नवा रायपुर में शनिवार को राजीव युवा मितान सम्मेलन के लिए क्षेत्रवार पहुंच मार्ग एवं पार्किंग प्लान बनाया है।
– बस्तर संभाग तथा जिला बालोद, धमतरी, गरियाबंद व अभनपुर क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहन केंद्री मोड़ से नवा रायपुर मार्ग में मुड़कर लॉ यूनिवर्सिटी से ट्रिपल आई चौक मुक्तांगन के सामने से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।
-बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग तथा जिला महासमुंद, बलौदा बाजार व रायपुर (आरंग व खरोरा क्षेत्र) की ओर से आने वाले वाहन मंदिर हसौद से नवागांव मोड़ से नवा रायपुर में मुड़कर क्रिकेट स्टेडियमण्साईं अस्पताल से दीन दयाल चौक से ट्रिपल आईटी मुक्तांगन के सामने से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।
-जिला रायपुर ( शहर व धरसींवा क्षेत्र) की ओर से आने वाले वाहन सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर मार्ग होकर क्रिकेट स्टेडियम टर्निंग से सीधे राज्योत्सव मैदान कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।
-दुर्ग संभाग व राजनांदगांव संभाग की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध से पचपेड़ी नाका से माना बस्ती होकर तुता की ओर से राज्योत्सव मैदान की ओर प्रस्थान करेंगे।