रीवा। जिले में लुटेरी दुल्हन का सनसनी खेज मामला सामने आया है बताया गया है कि जुड़वानी निवासी अशोक तिवारी की शादी समान थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहने वाली पूजा तिवारी के साथ तय हुई थी। युवती की मां ने उसके गांव के एक व्यक्ति से शादी की चर्चा की थी, जिस पर अशोक तिवारी के साथ उसकी शादी तय हुई। गुरुवार को युवक के परिवार ने ओली डाली और उस के बाद दुल्हन सहित उसकी मां गायब हो गई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पीड़ित पक्ष ने बताया की ओली की रश्म में जिसमें साड़ी, जेवर सहित अन्य सामान युवती को दिया गया। उक्त सामान मिलने के बाद युवती रात में ही अपनी मां के साथ गायब हो गई।
सुबह इस बात की जानकारी मिलने पर युवक उसकी तलाश में आया तो मकान खाली था। काफी तलाश के बाद भी युवती का पता नहीं चला तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवक के मुताबिक उसने कुछ दिन पूर्व ही युवती को यह मकान दिलवाया था। जिस पर उसको पांच हजार रुपए व राशन दिया था। बहरहाल पुलिस शिकायती आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।