Home » काम में लापरवाही : 11 पुलिस कर्मियों को किया गया लाइन हाजिर
उत्तर प्रदेश

काम में लापरवाही : 11 पुलिस कर्मियों को किया गया लाइन हाजिर

लखनऊ। काम में लापरवाही बरतने वाले 11 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने यह कार्यवाही की है। डीसीपी के मुताबिक पुलिसकर्मियों की लगातार शिकायत मिल रही थी। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

डीसीपी ने बताया कि पीजीआई थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, चौकी प्रभारी कमता हर्षित मान, बीट प्रभारी विनीत खंड राकेश चौरसिया, बीट प्रभारी विराट खंड रंजीत कुमार व पीजीआई थाने के दरोगा गोविंद ओझा को लाइन हाजिर किया गया है।

इसके अलावा आशियाना थाने के मुख्य आरक्षी संदीप शर्मा, अशोक शर्मा, पीजीआई थाने के मुख्य आरक्षी मुकीम, चिनहट थाने के मुख्य आरक्षी रजनीश तिवारी, विभूतिखंड थाने के आरक्षी सतेंद्र राय, गोमतीनगर विस्तार के आरक्षी गुलाब चंद्र और गोमतीनगर थाने में तैनात महिला आरक्षी अंजली शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ज्यादातर पुलिसकर्मी लंबे समय से थानों में तैनात थे। इसके पहले कई बार इन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन कार्यशैली में सुधार नहीं किया।

Search

Archives