उत्तर प्रदेश. उन्नाव में चलती कार में लिफ्ट देकर लूट लेने की घटना सामने आई है। कार चालक और उसके साथियों ने लखनऊ से वापस आ रहे मुनीम और उसके साथी को घायल कर 15 लाख रुपए लूट लिए।
घटना की जानकारी मुनीम ने लकड़ी व्यापारी सेठ को दी। पुलिस को भी जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टोला निवासी शोभित मिश्रा पुत्र राजेश और बांगरमऊ के ही गौरैया कला निवासी सुधीर पुत्र श्रीपाल मंगलवार की रात आशियाना लखनऊ गए थे। शोभित, सुधीर ने बताया कि आशियाना अपने मिलने वाले के यहां से 15 लाख रुपए लेकर वापस बांगरमऊ आ रहे थे।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्होंने एक्सयूवी कार से लिफ्ट मांगी। जिसमें वह लोग बैठ गए। अभी कुछ दूर चले ही थे कि दो और युवक कार में बैठ गए। हसनगंज थाना क्षेत्र के बाराती खेड़ा गांव के पास कार चालक व उसके साथी गले में गमछा डालकर कस दिया। कट्टे बट से हमला बोल दिया। चलती गाड़ी से फेंक कर दोनों भाग निकले। घायल अवस्था में दोनों बांगरमऊ पहुंचे। जहां उन्होंने अपने लकड़ी व्यवसाय को घटना की जानकारी दी। शोभित मिश्रा यहां पर मुनीम का काम करता है।
इस संबंध में बातचीत करने पर थाना अध्यक्ष हसनगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों से भी पूछताछ की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।