Home » दवा पिलाने के बाद 175 भेड़ों की मौत
उत्तर प्रदेश देश

दवा पिलाने के बाद 175 भेड़ों की मौत

देर शाम 10 बजे पहुंचे चिकित्सकों की टीम ने बीमार 75 भेड़ों को बचाने के लिए अभी भी प्रयास कर रही है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है। भक्सा निवासी रामनरेश पाल ने 250 भेड़ों को पाला था। पशुपालक के अनुसार उन्होंने संतकबीरनगर के एक डॉक्टर की सलाह पर कीड़ी की दवा लाए थे। गुरुवार की दोपहर उन्होंने एक-एक कर भेड़ों को उसे पिलाया। कुछ देर बाद दवा पीने वाली भेड़ों की तबीयत खराब होने लगी और शाम छह बजे से एक-एक मरने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद पशु चिकित्सकों की टीम को सूचना दी।  सहजनवां अस्पताल पर तैनात पशु चिकित्सक डॉ. राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा। यद्यपि, आशंका है कि कीड़ी दवा पिलाते समय ओवरडोज होने से ही भेड़ों की तबीयत खराब हुई होगी।

Search

Archives