गाजियाबाद। दहेज में 21 लाख रुपये और फॉरच्यूनर कार न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया। उस पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे। पीड़िता का आरोप है कि एक दिन ससुर ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विजय नगर थाना क्षेत्र की युवती की शादी दो साल पहले कवि नगर थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने 45 लाख रुपये खर्च किए और दहेज में नकदी, जेवरात, कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और एक कार दी थी।
ससुराल वालों की मांग बढ़ती गई
शादी के महज 15 दिन बाद ही उसके पति ने पांच लाख रुपये की मांग कर दी, जिसे पीड़िता के पिता ने पूरा कर दिया। इसके बाद भी ससुराल वालों की मांग बढ़ती गई और 21 लाख रुपये नकद और फॉर्च्यूनर कार की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पिछले साल जनवरी में पीड़िता ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन ससुराल वालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।
इस दौरान बड़े-बुजुर्गों के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता कई बार ससुराल गई, लेकिन हर बार मारपीट के कारण उसे मायके लौटना पड़ा। दिसंबर में जब वह अपने मायके में थी, तब ससुराल पक्ष के लोगों ने आकर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि उसे जान से मारने की कोशिश की गई है। परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने महिला थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।