अयोध्या। श्री रामजन्म भूमि पर जब से मंदिर का निर्माण चल रहा है, भक्त भांति-भांति से अपनी श्रद्धा समर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे राम लला के मंदिर के लिए जलेसर में निर्मित किया गया 24 क्विंटल का घंटा मंगलवार को यहां पहुंच गया है।
यह घंटा एटा के मित्तल परिवार ने बनवाया है। भक्तिभावी मित्तल परिवार इसे रथनुमा वाहन गाजे-बाजे के साथ लेकर आया है। पीतल से निर्मित इस घंटे की विशेषता यह है कि इसकी ध्वनि कई किलोमीटर तक जाएगी और देर तक गूंजती रहेगी।
अयोध्या के नाम एक और रिकार्ड की तैयारी
बताते चलें कि भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसी बीच अयोध्या के नाम एक और रिकार्ड की तैयारी की जा रही है। अयोध्या को सोलर सिटी के माडल के तौर पर विकसित करने में उप्र नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) लगा है। वह दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन परियोजना के रूप में गुप्तार घाट से नयाघाट तक लगी सोलर लाइट को सऊदी अरब के मलहम सिटी से लंबा बता रहा है।
परियोजना के तहत 10.15 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स गुप्तारघाट से नयाघाट अयोध्या तक 10.2 किमी लंबे पथ पर लगी हैं। नेडा का प्रयास जल्द ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में उसे दर्ज कराने का है। उसके अनुसार वर्ष 2021 में लांगेस्ट लाइन आफ द सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स के लिए सऊदी अरब का नाम गिनीज बुक में रिकार्ड मलहम सिटी में 9.7 किमी लंबाई में 468 स्ट्रेच में उसे लगाने के लिए दर्ज है।