वाराणसी। वाराणसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। अच्छी कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने विश्वेश्वरगंज के रहने वाले राधेकृष्ण अग्रवाल से 32 लाख की ठगी कर ली।। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 23 नवंबर 2024 को फेसबुक के माध्यम से जयपुर की प्रीति शर्मा से संपर्क हुआ। उसने खुद को विदेशी ट्रेडिंग कंपनी ब्रिच गोल्ड कैपिटल से जुड़ा बताया। जानकारी दी कि कंपनी ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए दस से 25 प्रतिशत तक मुनाफा देती है। उस पर भरोसा करके राधेकृष्ण अग्रवाल दिए गए रजिस्टर्ड लिंक के जरिए कंपनी से जुड़ गए।
पहले दो हजार रुपए का दिया मुनाफा, फिर…
सबसे पहले 50 हजार रुपये का निवेश किया, जिसके बदले में 10 प्रतिशत मुनाफा कंपनी के बनाए अकाउंट में दिखाई देने लगा। इसमें से दो हजार रुपये उन्हें मिल भी गए। इस पर राधेकृष्ण का भरोसा और बढ़ गया। उन्होंने प्रीति के कहने पर निवेश के लिए 32 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में भेज दिया। कुछ दिनों के बाद कंपनी की वेबसाइट पर उसका फायदा अस्सी लाख दिखाने लगा। इन रुपयों को निकालना चाहा तो कंपनी की ओर से उनसे टैक्स के रूप में 24 लाख रुपये की मांग की गई। उन्होंने फायदे वाले रकम छोड़कर निवेश किए गए रुपये ही वापस मांगे तब भी उनसे टैक्स से रुपये भरने के लिए कहा गया। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया।