Home » चलती कार में आग लगने से सवार 4 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत..
उत्तर प्रदेश देश

चलती कार में आग लगने से सवार 4 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत..

मेरठ। जिले के जानी थाना क्षेत्र में रविवार को कांवड़ मार्ग पर एक कार में आग लग जाने से कार सवार 4 लोगों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया कि रात 9 बजे मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर भोलाझाल में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि कार सवार 4 लोगों की जलकर मौत हो गई हैं।

पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया की कार में सीएनजी किट लगी थी। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी हैं।

आग लगने के बाद आग इतनी तेजी से फैली की सवारियों को बचने का मौका ही नहीं मिला। ये सभी लोग इस कदर जल चुके हैं कि इन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। इस घटना में एक बच्चे की भी मौत हुई है।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ये दर्दनाक हादसा मेरठ जिले से गुजरने वाले नगर की पटरी मार्ग (चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग) पर हुआ है, जिसे दिल्ली एनसीआर के लोग हरिद्वार देहरादून को तरफ जाने के लिए शॉर्ट कट के रूप में इस्तेमाल करते हैं। कार दिल्ली साइड से हरिद्वार की तरफ जा रही थी।

कार हादसे में मृतकों की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि अभी तक की पुलिस जांच में पता चला है कि कार का नम्बर डीएल 4सी एपी 4792 है जो दिल्ली के पहलाद पुर बांगर (संभवतः प्रहलाद पुर) निवासी सोहनपाल पुत्र ओम प्रकाश के नाम है। पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

Search

Archives