Home » 60 साल के प्रेमी ने 28 साल की प्रेमिका से की शादी, थाना में पहनाया एक-दूसरे को वरमाला
उत्तर प्रदेश

60 साल के प्रेमी ने 28 साल की प्रेमिका से की शादी, थाना में पहनाया एक-दूसरे को वरमाला

भदोही। कहा जाता है प्यार अंधा होता है, प्यार कोई जाति-धर्म, अमीर-गरीब या उम्र नहीं देखता। बस जिसे हो जाता है तो फिर हो जाता है। पति का पत्नी से उम्र में कुछ साल बड़ा होना तो आम बात है पर जब यही उम्र का फासला बढ़ जाए तो हैरानी होने लगती है। कुछ इसी तरह का मामला भदोही में देखने को मिला। 60 साल के बुजुर्ग आशिक को 28 साल की एक विवाहिता से ईश्क हो गया। ईश्क ऐसा परवान चढ़ा कि उसने उससे शादी रचा ली।

कोईरौना थाना से मिली जानकारी के अनुसार गोपीगंज कोतवाली इलाके के बिहरोजपुर निवासी 60 वर्षीय बिरहा गायक सुदई राम यादव का प्रेम संबंध 28 वर्षीय विवाहिता अशर्फी देवी से काफी समय से चल रहा था। इसी बीच दोनों फरार हो गए। अशर्फी देवी की शादी वर्ष 2008 में कृष्ण मूरत यादव के साथ हुई थी। कृष्ण मूरत ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोईरौना थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने पतासाजी के दौरान अशर्फी देवी को उसके 60 वर्षीय प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। दोनों को हिरासत में लेते हुए पुलिस उन्हें थाने ले आई। थाना पहुंचने के बाद अशर्फी सुदई राम यादव के साथ रहने पर अड़ी रही। इस दौरान अशर्फी देवी का पति सहित परिवार के लोग मौजूद रहे, वहीं सुदामा राम यादव के बेटे, पत्नी, बहू व पोती-पोता भी थाना पहुंच गए। दोनों का ईश्क इस तरह परवान चढ़ा था कि दोनों एक-दूसरे को छोड़ना नहीं चाहते थे। आखिरकार दोनों ने थाना के मंदिर में शादी रचा ली।

Search

Archives