शामली जनपद के चौसाना थानाक्षेत्र के जिजौला में एक खेत में बंधे करीब 50 भूसे के कूपों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे करीब 8 हजार क्विंटल भूसा जलकर राख हो गया।
पीड़ित के अनुसार करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया । करीब सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
चौसाना के जिजोला गांव में एक व्यापारी द्वारा भूसा एकत्र किया गया था ताकि समय आने पर बेचा जा सके लेकिन रात्रि में आग लग गई।
आरोप है कि डायल 100 को मामले की सूचना दी गई लेकिन डायल 100 मौके पर कार्रवाई न करते हुए पुलिस चौकी पहुंच गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अजयपाल सिंह ने फायर ब्रिगेड एवं उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी तो आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
सुबह 7:30 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बार-बार पानी भरकर आग को बुझाने में लगी थी। दोपहर तक आग पर काबू पाया गया।