एटा। एटा के राजा का रामपुर में एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। वह सिर्फ 8वीं पास है और फर्जी कागजातों पर 9 साल तक नौकरी करता रहा। शिकायत के बाद जांच में मामला पकड़ा गया और उसे बर्खास्त कर दिया गया। पिछले साल एफआईआर दर्ज हुई और अब उसे जेल भेजा गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के एक फर्जी शिक्षक को राजा का रामपुर पुलिस ने मैनपुरी जिले से गिरफ्तार किया है। वह सिर्फ कक्षा आठ तक पढ़ा हुआ है जो फर्जी कागजातों पर नौ वर्षों तक वह नौकरी करता रहा। एक शिकायत होने पर मामला पकड़ में आया और जांच हुई। इसके बाद उसे बर्खास्त भी किया गया और फिर पिछले वर्ष एफआइआर भी दर्ज हुई थी। उसे जेल भेजा गया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र मैनपुरी के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी राजकुमार यादव की नियुक्ति वर्ष 2015 में बेसिक शिक्षा विभाग में थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव इमादपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। इसके बाद वह इत्मीनान से नौकरी करता रहा, उसे विज्ञान विषय दिया गया था।
वर्ष 2023 में मैनपुरी के ग्वालटोली मुहल्ला के ही रहने वाले श्रीकांत के पुत्र विजेंद्र सिंह ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से शिकायत की और साक्ष्य भी दिए। शिकायत में बताया कि शिक्षक ने हाईस्कूल, इंटर, बीएड से लेकर टीईटी तक के कागजात फर्जी लगाए।