रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश की बात सामने आ रही है। रामपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर पटरी पर टेलीकॉम का पुराना खंभा रखा हुआ था। इस दौरान वहां से देहरादून से काठगोदाम जा रही रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस गुजर रही थी। लोको पायलट ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को ट्रैक पर रोक दिया। मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी।
सूचना पाकर रात करीब एक बजे एसपी, एएसपी, सीओ रवि खोखर, कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। जीआरपी के एसपी समेत तमाम रेलवे अधिकारी भी रात में ही मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की। पुलिस ने रेलवे की पटरी के पास पड़ा टेलीफोन का एक पुराना खंभा बरामद कर लिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है की घटना की जांच हो रही है और घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाना रामपुर में दर्ज कराई कराई गई है।