Home » चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा
उत्तर प्रदेश

चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा

  • 100 की स्पीड में डिवाईडर से टकराई

इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची। कड़ी कशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ है।

बताया जा रहा है कि कार डिवाईडर से टकरा गई थी। इसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार चालक गंभीर हो गया। चालक को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। कार को संजय तिवारी पुत्र अमित तिवारी 25 निवासी मोहल्ला प्रकाशानंद टूंडला जनपद फिरोजाबाद चला रहा था। कार 100 की स्पीड में चल रही थी। इस दौरान कार में आग लगी। आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई जा रही है। आग लगने के बाद संजय ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार डिवाईडर से टकरा गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। संजय तिवारी नोएड की एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह पुरानी गाड़ियों की खरीदी बिक्री करता है। सोमवार को वह नोएडा से गोरखपुर गया हुआ था। यहां से कार लेकर वापस आ रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। हालांकि उसे को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडेय, पुलिस चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह मौके पर पहुंचे। फायर मशीन से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। कुछ देर बाद पुलिस ने यातायात को सुगम बनाया।