उत्तरप्रदेश /कानपुर। कानपुर को उन्नाव से जोड़ने वाला पुराना गंगा पुल का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार सुबह गिरकर गंगा में समाहित हो गया। 5 अप्रैल 2021 को पुराने गंगा पुल की चार कोठियों में दरार आने पर इसे वाहनों के लिए और पैदल पुल बंद करा दिया था। इसके बाद से इसे चालू कराने के लिये काफी प्रयास किए गए, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने पुल को जर्जर हालत में घोषित कर दिया।
हाल ही में पूर्व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन इसी पुराने गंगापुल के गेट को सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया था। साथ ही कानपुर नगर की तरफ आसपास स्टॉल लगाए गए हैं। इसी को लेकर नगर आयुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ पुल पर निरीक्षण भी किया था। सुखद पहलू यह रहा कि योजना अभी धरातल में नहीं आई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।