मेरठ। कबाड़ी की दुकान में विस्फोट से एक की मौत हो गई, वहीं दो लोग झुलस गए हैं। पुलिस का कहना है कि बम की तरह कोई वस्तु को कूटते समय हादसा हुआ है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कबाड़ी के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही स्वजन को मामले की जानकारी दे दी गई है।
मामला गंगानगर के अमहेड़ा में सामने आया है। विस्फोट के दौरान दुकान के पास से गुजर रहे दो लोग झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि कोई बम जैसी वस्तु को कूटने की वजह से हादसा हुआ है। कबाड़ी के स्वजन को जानकारी दे दी गई है। तोसीफ पुत्र इस्लाम निवासी इंचौली, मूलरूप से मीरापुर मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। गंगानगर के अमहेड़ा में कबाड़ी की दुकान करता है। बुधवार को 9.30 बजे तोसीफ दुकान के अंदर बम जैसी वस्तु को कूट रहा था। तभी अचानक हादसा हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकान के शीशे टूट गए। दीवारें हिल गई।
कबाड़ी तोसीफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वहां से गुजर रहे की स्कूटी सवार और सामने बैठे फौजी भी झुलस गए। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि अभी तक जानकारी में सामने आया कि इस्लाम की दुकान के अंदर गंधक और पोटाश की कोई बमनुमा वस्तु थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ है। बम को जिस लोहे के कूट रहा था वह भी फट गया है। हादसे की जानकारी के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।