करहां (मऊ)। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र करहां के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 269.2 किलोमीटर की लोकेशन पर मंगलवार रात लगभग 11ः35 बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर से दूसरा ट्रेलर टकरा गया। इससे ट्रेलर में बैठे मालिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खड़े ट्रेलर को कोतवाली ले गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर मौके पर मौजूद रहा।
आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर के बीबीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय कृष्णकांत सिंह अपने ट्रेलर से बिहार जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 269.2 किमी माइलस्टोन के पास पहले से ही एक ट्रेलर खड़ा था। पीछे की गाड़ी आगे खड़ी गाड़ी से बुरी तरह टकरा गई। इससे उसमें बैठे गाड़ी मालिक कृष्णकांत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी चालक बीबीपुर निवासी 30 वर्षीय अनिल पुत्र रामविनय मामूली रूप से घायल हो गया।
ट्रक में फंसा था शव
रात में एक बजे सूचना मिलने पर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। शव ट्रक में फंसा था। उसको ट्रेलर से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। घायल को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। इस संबंध में कोतवाल धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रेलर अवैध रूप से खड़ा था। उसमें न तो कोई डीपर जल रहा था और न ही कोई साइड लाइट थी। इसी वजह से ट्रेलर पीछे से टकरा गया। बताया कि ट्रक को कोतवाली लाया गया है, जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस के रेस्क्यू टीम को सूचना दे दी गई है।