छतरपुर। मंगलवार सुबह नौगांव स्थित शराब फैक्ट्री कॉक्स डिस्लरी में दो मजदूरों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जबकि इसी घटना में तीन मजदूरों की हालात नाजुक हालत में हैं, जिन्हें इलाज के लिए नौगांव से जिला अस्पताल के लिए भेजा है। जहां उनकी हालात गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मामले में कमरे में दम घुटने या अधिक शराब पीने से मौत होने कीआशंका जाहिर की है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के कस्बा नौगांव में शराब फैक्टरी जेकपिन बेवरीज कॉक्स डिस्लरी स्थित है। यहां काम करने वाले श्रमिकों के कमरे का दरवाजा मंगलवार की सुबह 10 बजे तक नहीं खुला। अन्य कर्मचारियों ने कुंडी बजाते हुए आवाज लगाई लेकिन कोई आहट नहीं मिली। तब मामले की सूचना मैनेजर व पुलिस को दी गई।