Home » शराब फैक्ट्री में हादसा : दो मजदूर की संदिग्ध मौत, तीन की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश

शराब फैक्ट्री में हादसा : दो मजदूर की संदिग्ध मौत, तीन की हालत गंभीर

छतरपुर।  मंगलवार सुबह नौगांव स्थित शराब फैक्ट्री कॉक्स डिस्लरी में दो मजदूरों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जबकि इसी घटना में तीन मजदूरों की हालात नाजुक हालत में हैं, जिन्हें इलाज के लिए नौगांव से जिला अस्पताल के लिए भेजा है। जहां उनकी हालात गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मामले में कमरे में दम घुटने या अधिक शराब पीने से मौत होने कीआशंका जाहिर की है।  हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के कस्बा नौगांव में शराब फैक्टरी जेकपिन बेवरीज कॉक्स डिस्लरी स्थित है। यहां काम करने वाले श्रमिकों के कमरे का दरवाजा मंगलवार की सुबह 10 बजे तक नहीं खुला। अन्य कर्मचारियों ने कुंडी बजाते हुए आवाज लगाई लेकिन कोई आहट नहीं मिली। तब मामले की सूचना मैनेजर व पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो एक श्रमिक बाथरूम में और एक आगे के कमरे में अचेत पड़ा था जबकि तीन बिस्तर पर लेटे थे। सभी श्रमिकों को बाहर निकालकर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचाया गया। जहां बिहार प्रांत के जनपद गोपालगंज के खरौनी गांव निवासी पवन कुमार (30) व साथ में काम करने वाले प्रकाश (27) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि धीरेंद्र कुमार, नितिन और बृजेश की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया गया।

फैक्टरी के मैनेजर वीरेंद्र भदौरिया ने बताया कि पांच मजदूरों ने मकर संक्रांति त्योहार को लेकर घर जाने के लिए छुट्टी ली थी। मंगलवार को उन्हें बिहार जाना था। सोमवार की रात सभी ने मेला देखा और रात में पार्टी की थी। सूचना मिलते ही पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम का कहना है कि कमरे में वेंटिलेशन नहीं था। ऐसे में दम घुटने या फिर रात में हुई पार्टी में अधिक शराब पीने से मौत हो सकती है। मामला संदिग्ध है। जांच के बाद ही सही कारण सामने आएगा।

Search

Archives