कर्नलगंज/भंभुआ (गोंडा)। गोंडा-लखनऊ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें महाकुंभ से लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। यह हादसा भंभुआ पुलिस चौकी से 300 मीटर दूर गन्ना समिति के पास हुआ। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि इटियाथोक थाना के हरदइया के रहने वाले बृज बहादुर पत्नी मंजू व गांव की भाग्यदेई, प्रीति, रामरती, राकेश, शिवशंकर, रिंकू, मीनावती, अनोखी लाल, जदुराई, सुनीता, कांति मैक्स वाहन से 25 जनवरी को महाकुंभ गए थे। शुक्रवार की सुबह घर वापस लौटते समय उनका वाहन गोंडा-लखनऊ हाईवे स्थित भंभुआ गन्ना समिति के पास अज्ञात वाहन से टकरा गया, जिसमें बृज बहादुर की मौत हो गई। 12 श्रद्धालु घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय रेफर कर दिया।
मृतक के बड़े भाई दल बहादुर ने बताया कि मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बेटे विनय कुमार, विनीत कुमार व एक बेटी शुभि हैं। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।