Home » घूस लेते रंगेहाथ पकड़ाया लेखपाल, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश

घूस लेते रंगेहाथ पकड़ाया लेखपाल, मुकदमा दर्ज

बाराबंकी। दाखिल खारिज कराने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले लेखपाल को मंगलवार शाम एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। तहसील के सामने एक होटल से गिरफ्तार कर उसे कोतवाली ले लाया गया। जहां मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन यूनिट अयोध्या से शिकायत की थी कि नवाबगंज तहसील के भयारा क्षेत्र में तैनात लेखपाल मनोज कुमार सिंह पिछले चार महीने से दाखिल खारिज के नाम पर दौड़ा रहा है और रिश्वत की मांग कर रहा है। इसे लेकर एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया और मंगलवार को रिश्वत देने नाटक रचा गया।

Search

Archives