मिल्कीपुर (अयोध्या)। अनुसूचित जाति की किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित शाहबान को खंडासा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग भी की, लेकिन टीम की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। यह मुठभेड़ गुरुवार की रात सतनापुर-विनायकपुर मार्ग पर हुई। थाना प्रभारी विवेक सिंह ने टीम का नेतृत्व किया। आरोपित की मुश्किलें यहीं कम नहीं होंगी। उसकी संपत्ति की जांच के लिए राजस्व विभाग भी सक्रिय हो गया है।
तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने आरोपित की भूमि एवं संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। टीम ने आरोपित के कब्जे वाली उन जमीनों की पड़ताल शुरू की है, जिस पर उसने अवैध कब्जा किया हुआ है। आरोपित के मकान और खेत खलिहान की नाप-जोख की जा रही है। इस कार्रवाई के लिए राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है।