मऊ। शासन की मंशा के आधार पर सोमवार को प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों, मुख्य रूप से बालिकाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए वूमन एंड चिल्ड्रन फर्स्ट, एंडिंग वायलेंस अगेंस्ट वूमन एंड चिल्ड्रन प्रोग्राम एवं मिशन शक्ति फेज 5 का संचालन हो रहा है। जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तीकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने एसिड अटैक पीड़ित काजल यादव को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया। नामित जिलाधिकारी काजल ने जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए शिकायतों के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
अभियोजन शाखा एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की। अभियोजन शाखा की समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन ने बताया कि महिलाओं के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न में 6 मामले, दहेज हत्या के तीन मामले तथा बलात्कार के चार मामलों में दोषियों को सजा इस माह कराई गई।
घरेलू हिंसा से संबंधित महिलाओं का संरक्षण न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का शत प्रतिशत क्रियान्यवन सुनिश्चित किया गया। नामित जिलाधिकारी ने संयुक्त निदेशक अभियोजन को महिलाओं से संबंधित आपराधिक मामलों के त्वरित निस्तारण कराए जाने, दोषियों को सजा दिलाने तथा महिलाओं को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करने वाले आपराधिक कानून के प्रति महिलाओं और बालिकाओं में जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
एक दिन के लिए नामित जिलाधिकारी काजल यादव ने बताया कि उनका सपना सिविल सेवा में भर्ती होकर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को समाप्त करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी तथा जनसुनवाई के लिए आए आम जन उपस्थित रहे।