Home » अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को नहीं मिली राहत, कोर्ट में होना ही पड़ेगा हाज़िर
उत्तर प्रदेश

अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को नहीं मिली राहत, कोर्ट में होना ही पड़ेगा हाज़िर

रामपुर. मशहूर फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही…बता दें कि जयाप्रदा के खिलाफ साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामला दर्ज हुआ था…इस मामले में जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन वो हाजिर नहीं हुई..जिसके चलते रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था… इस वारंट के खिलाफ जयप्रदा के वकील ने सेशन कोर्ट में अपील करते हुए वारंट रिकॉल करने की प्रार्थना की थी… जिसे सेशन कोर्ट ने नामंज़ूर कर दिया और निचली अदालत के निर्णय को बरकरार रखा है…

जयाप्रदा के खिलाफ अब तक चार बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है…लेकिन वो अदालत में हाजिर नहीं हुई हैं..इस मामले में जयाप्रदा के वकील ने वारंट रिकॉल करने की प्रार्थना की थी…मगर सेशन कोर्ट ने नामंज़ूर कर दिया और निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है…ऐसे में फिलहाल इतना तो साफ हो गया है कि जयप्रदा को अदालत से कोई राहत नहीं मिली है और उनको अदालत में हाजिर होना ही होगा।