प्रयागराज । फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड अभिनेत्री अदा शर्मा महाकुंभ में शिव तांडव स्तोत्रम पर अपनी लाइव प्रस्तुति देंगी। अदा शर्मा पहली बार कुंभ जा रही हैं। बता दें, महाकुंभ मेले की शुरुआत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और शंकर महादेवन, कैलाश खेर, हरिहरन, मोहित चौहान जैसे अन्य सितारों के साथ होगी। महाकुंभ में प्रस्तुति देने वाले सितारों की लिस्ट में अभिनेत्री अदा शर्मा का भी नाम शामिल हो चुका है। लाइव प्रस्तुति के दौरान वह शिव तांडव स्तोत्र का जाप करेंगी।
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेत्री ने लाइव जाप करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह आंख बंद करके शिव तांडव का पूरा पाठ करती नजर आई थीं।
अभिनेत्री का वीडियो वायरल हो गया था। हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए शूटिंग के पीछे की झलक दिखाई थी। इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, मैं उन लोगों में से नहीं, जिसे धूम्रपान पसंद है, लेकिन मैं अपने प्यार के लिए ये पसंद करती हूं। (यहां प्यार सिनेमा के लिए है) रीता सान्याल। इसके साथ ही अभिनेत्री ने सिगरेट-धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कार्बन मोनो ऑक्साइड का धुआं भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, का भी जिक्र किया था।
अदा शर्मा की गिनती उन अभिनेत्रियों में की जाती है, जो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ नए पोस्ट के साथ अपडेट रहती हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आई थीं। वीडियो शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा था, वर्कआउट के बीच कुछ ध्यान वाली चीजें भी अच्छी हो सकती हैं। आज सेलिब्रेशन! क्योंकि यह बेबी खारुताई (गिलहरी) है, जो मुझसे बहुत डरती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे वह मुझ पर भरोसा करने लगी है। पहले वह मुझसे इतना डरती थी कि मुझे दूर खड़ा देखकर भी भाग जाती थी।