Home » होली पर खपाना था मिलावटी मसाला, की जा रही थी तैयारी, छापामार कार्यवाही में 6 कि्ंवटल मसाला जब्त
उत्तर प्रदेश

होली पर खपाना था मिलावटी मसाला, की जा रही थी तैयारी, छापामार कार्यवाही में 6 कि्ंवटल मसाला जब्त

मेरठ। होली पर्व पर मिलावटखोर मिलावटी मसाला बनाकर, ब्रांडेड कंपनी के रैपर लगाकर उसे खपाने की तैयारी में लगे थे। इस बीच इसकी सूचना खाद्य विभाग की टीम को मिली। टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए 6 कि्ंवटल मिलावटी मसाला जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट स्थित इस्लामाद किदवाई नगर में मिलावटी मसाला तैयार किया जा रहा था। आरोप है कि मकान में मिलावटी मसाला तैयार कर उसको नामी कंपनी के रैपर में भरकर भेजा जाता था। खाद्य विभाग और एसओजी की टीम ने सूचना पर छापा मार कार्यवाही की। जांच टीम ने मौके से छह क्विंटल मिलावटी मसाले जब्त किए हैं वहीं छापेमारी में नामी कंपनियों के रेपर और मोहरे बरामद हुई हैं। साथ ही होलोग्राम युक्त खाली पैकेट, पैकिंग की मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया गया। टीम ने पांच नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
एसओजी प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री की टीम ने लिसाड़ीगेट पुलिस के साथ छापेमारी की है। टीम के अनुसार एक मकान में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर रैपर में हल्दी, धनिया, लाल मिर्च पाउडर भरकर बाजार में बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि करीब 600 किलो मसाले जब्त किए हैं। इसकी बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है। मसालों का नमूना लिया गया है और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Search

Archives