औरैया। मेरठ में मर्चेंट नेवी के एक अधिकारी की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने बेरहमी से हत्या कर दी। शव को कई टुकड़ों में काटकर एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया और उपर से सीमेंट का घोल भर दिया। ठीक इसी तरह का कांड मेरठ से औरेया में हुआ है। औरेया में भी शादी के बाद 14वें दिन पत्नी ने प्रेमी के साथ होटल में पति की हत्या की साजिश रची। इस दौरान प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। मेरठ से 400 किमी दूर औरेया में मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 5 मार्च को प्रगति यादव की युवक से शादी हुई थी, लेकिन शादी के महज 14 दिन बाद 19 मार्च को प्रगति ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। प्रेमी-प्रेमिका व कॉन्ट्रैक्ट किलर के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हुआ करती थी। पत्नी ही पति की पल-पल की लोकेशन हत्यारोपित को दे रही थी। पुलिस ने पत्नी प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग व हत्यारोपित एक साथी रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पत्नी हाइड्रा चालक पति के बड़े भाई की साली है।
सदर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के गांव नगला दीपा निवासी 25 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र सुमेर सिंह बुधवार को कन्नौज थाना इंदरगढ़ के गांव उर्मादा हाइड्रा लेकर काम करने गया था। वहां से वापस आने के दौरान बाइक सवार तीन युवक उसे काम दिखाने ले गए। वहां पहले धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद सिर पर गोली मारकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची सहार थाना पुलिस उसे बिधूना सीएचसी ले गई। वहां से उसे सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।