नौतनवा। मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी की मृत्यु के बाद रात में बरगदवा थाना क्षेत्र निवासी रामजन्म गिरी ने भी ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। गोरखपुर-नौतनवा रेलखंड के भगीरथपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस व आरपीएफ जवान अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
नौतनवा रेलवे स्टेशन से शाम 6ः55 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन 7ः40 बजे भगीरथपुर स्टेशन पर पहुंची रही थी। इसी दौरान युवक अपनी साइकिल खड़ी कर ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। कीमैन हेमंत कुमार ने शव को ट्रैक से हटाया और पुलिस व आरपीएफ को जानकारी दी।
मंगलवार की सुबह को रामजन्म की पत्नी प्रियंका का संदिग्ध परिस्थिति में चारपाई पर शव मिला था। विवाहिता के पिता रामानंद निवासी पनेवा- पनेई थाना कोतवाली महराजगंज ने पुलिस को तहरीर देकर पति रामजन्म, सास गंगोत्री व देवर जयकरन पर गला घोंटकर बेटी की हत्या का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की थी।
युवक के छोटे भाई जयकरन ने बताया कि उनका बड़ा भाई रामजन्म आए दिन अपनी पत्नी से विवाद करता था। सोमवार की रात नशे में धुत होकर आया। दोनों के बीच हुए झगड़े के दौरान पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद वह साइकिल लेकर फरार हो गया। कोल्हुई थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।