नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में लोगों ने खूब जश्न मनाया। काशीवासियों ने पटाखे जलाए, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। लोगों ने पीएम मोदी के तस्वीर को लेकर खुशियां मनाई। मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए जश्न मनाया।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) सोमवार को देश में लागू हो गया। कानून को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था। बाद में इस विधेयक को राष्ट्रपति का अनुमोदन मिल गया था।
सीएए के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों से संबंधित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता लेने में आसानी होगी।